Happy Raksha Bandhan:
ये अनमोल गुण बनाते है रिश्ते को
और
मजबूत |
(अटूट है भाई बहन का प्यार)
भाई बहन एक दूसरे को बिना किसी शर्त के समर्थन करते है
विश्वास और खुला संचार
भाई बहन एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और दोनों में अटूट प्यार होता है |
प्यार और समझ
वह एक दूसरे के साथ खट्टी मीठी नौक छोंक वाली यादें बनाते हैं
एक साथ यादें बनाना
भाई बहन एक दूसरे का सम्मान करते हैं और एक दूसरे की आजादी की आवश्यकता को समझते हैं |
एक दूसरे का सम्मान करना
भाई बहन एक दूसरे से विवाद होने पर भी उसका अच्छा समाधान निकल लेते हैं |
विवादों का सम्मान पूर्वक हल
भाई बहन एक दूसरे को उन्नति करने में मदद करते हैं और प्रशंसा के जरिये एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं
विकास और प्रशंसा
भाई बहन आपस में एक दूसरे की देखभाल अच्छे से करते हैं |
देखभाल करना
कोई गलती होने पर माता पिता की डांट से एक दूसरे को बचा लेते है।
माता पिता जी की डांट से बचाना